राजस्थान में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी सेना

Indian Army deploys rescue columns in flood-hit areas of Rajasthan
[email protected] । Jul 28 2017 5:30PM

राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जालौर और सांचौर में सेना बचाव कार्य और प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है। सेना प्रवक्ता मनीष ओझा ने यह जानकारी दी।

जयपुर। राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जालौर और सांचौर में सेना बचाव कार्य और प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है। सेना प्रवक्ता मनीष ओझा के अनुसार जालौर और सांचौर के बवरला-विचावाडी गांव समेत अन्य स्थानों पर पानी से घिरे लोगों को खाने के पैकेट, पीने का पानी, दवाईयां वितरित की गईं। इधर राजस्थान में झालावाड, बारां, जालौर, बाडमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, कोटा, पाली, सिरोही और उदयपुर जिलों में बारिश का दौर जारी है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बांरा, बाडमेर, भीलवाडा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड, कोटा, पाली, सिरौही, उदयपुर जिलों के कई हिस्सों में 189 मिलीमीटर से 36 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे तक झालावाड के डग में 189 मिलीमीटर, गंगधार में 130, बारां के छबडा में 128, जालौर के भीनमाल में 125, रानीवाडा में 98, झालावाड के बकानी में 114, अकेलारा में 101, छापी बांध में 87, मनोहर थाना में 76, कोटा के दारा कालोनी में 76, बारां के बेठली में 72, असनावर और कालीसिंध बांध में 63-63, झालावाडा के रायपुर में 62, पाली के मारवाड जंक्शन में 63, जवाईबांध में 60, सुमेरपुर में 60, मिलीमीटर बारिश दर्ज गई। अन्य कई स्थानों पर 59 मिलीमीटर से 36 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुलाचिका बांध से 3080 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़