जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने 350 परिवारों को वितरित किया राशन और मेडिकल किट

Indian army

सेना ने सुम्बेर पंचायत में चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया, जिससे घूमंतू गुज्जर तथा बकरवाल समुदाय के सैंकड़ों लोगों तथा पशुओं को फायदा हुआ।

जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के दूर-दराज के इलाकों तथा बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे 350 परिवारों के बीच बुधवार को राशन तथा चिकित्सा सामग्री वितरित की। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने सुम्बेर पंचायत में चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया, जिससे घूमंतू गुज्जर तथा बकरवाल समुदाय के सैंकड़ों लोगों तथा पशुओं को फायदा हुआ।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक से जुड़े धनशोधन के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि रामबन जिले की सैन्य इकाई ने महामारी के बीच अपने कोरोना मुक्त अवाम कार्यक्रम के तहत सुम्बेर, डगनारी, बांज, बजोन और मालपट्टी इलाकों में रह रहे 350 परिवारों को राशन और चिकित्सा सामग्री वितरित की। प्रवक्ता ने कहा, इस राहत सामग्री में दूरस्थ तथा ऊंचाई वाले इलाकों में रह रहे लोगों की रोजमर्रा की जरूरत की बुनियादी चीजें शामिल थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़