Noida International Airport से उड़ान शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी इंडिगो: बयान

Noida International Airport
प्रतिरूप फोटो
X @NIAirport

इंडिगो का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में मजबूत आधार है। एनआईए और इंडिगो के बीच साझेदारी न केवल हवाई संपर्क को मजबूत करने में मदद करेगी, बल्कि हमारे ग्राहकों को एक नया अनुभव भी देगी।

 नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान शुरू करने वाली पहली एयरलाइन इंडिगो होगी। कंपनी 2024 के अंत तक अपनी उड़ान शुरू कर सकती है। एक बयान के मुताबिक नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एनआईए) ने शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के अनुसार इंडिगो हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाली पहले एयरलाइन होगी। दिल्ली में हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार एनआईए और इंडिगो, उत्तर प्रदेश और उसके बाहर हवाई संपर्क मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

यह हवाईअड्डा दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में स्थित है। एनआईए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, हम इंडिगो के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके उत्साहित हैं।

इंडिगो का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में मजबूत आधार है। एनआईए और इंडिगो के बीच साझेदारी न केवल हवाई संपर्क को मजबूत करने में मदद करेगी, बल्कि हमारे ग्राहकों को एक नया अनुभव भी देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़