इंदौर में बदमाशों का दो फौजियों पर हमला, एक की मौत

[email protected] । Jan 23 2017 3:35PM

बदमाशों ने रविवार देर रात इंदौर में एक फौजी की धारदार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य फौजी को बुरी तरह घायल कर दिया।

इंदौर। बदमाशों ने रविवार देर रात यहां एक फौजी की धारदार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य फौजी को बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस को संदेह है कि हमला पुरानी रंजिश में हुआ। बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी विनोद दीक्षित ने आज बताया कि करीब 10 बदमाशों के हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ने वाले फौजी जवान की पहचान वरुण चौहान के रूप में हुई है। चौहान पंजाब के पठानकोट में तैनात थे और छुट्टी लेकर घर आये थे।

दीक्षित ने बताया कि हमले में थल सेना के एक अन्य जवान योगेश पाल और उनका छोटा भाई शुभम घायल हो गये। हमले के शिकार दोनों फौजी रविवार देर रात कुश्ती का एक दंगल देखकर घर लौट रहे थे। हमला उनके घर के नजदीक हुआ। शोर सुनकर पाल के परिजन बीच–बचाव के लिए पहुंचे। इस दौरान पाल के छोटे भाई शुभम को भी हमले में चोटें आयीं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल फौजी जवान पाल और उनके छोटे भाई का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि दोनों फौजियों पर पुरानी रंजिश में हमला हुआ। मामले में कुछ बदमाशों के नाम सामने आये हैं। इस सिलसिले में तसदीक की जा रही है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़