इंदौर पुलिस की वेबसाइट हुई हैक, फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश किया चस्पा

Website hack
सुयश भट्ट । Jul 13 2021 3:12PM

इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक होने का बड़ा मामला सामने आया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट को निशाना बनाते हुए कांटेक्ट अस पेज को हैक कर लिया।वेबसाइट हैक की जानकारी आला अधिकारियों को लगी। पूरे विभाग में हड़कंप सा मच गया । जिसके बाद सायबर विशेषज्ञों की मदद से पेज को ब्लॉक कराया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक होने का बड़ा मामला सामने आया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट को निशाना बनाते हुए कांटेक्ट अस पेज को हैक कर लिया। हैकर्स ने अधिकारियों के कॉन्टेक्ट डिटेल के पास मोहम्मद बिलाल और फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश चस्पा किया है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मालमे में 4 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान और चीन से निकला कनेक्शन 

बता दें कि वेबसाइट हैक की जानकारी आला अधिकारियों को लगी। पूरे विभाग में हड़कंप सा मच गया । जिसके बाद सायबर विशेषज्ञों की मदद से पेज को ब्लॉक कराया गया। फिलहाल सायबर एक्सपर्ट पेज के डाटा को रिकवर करने में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया के जरिए लोगों को करते थे ब्लैकमेल, भोपाल पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

वही इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने कहा कि वेबसाइट हैकिंग की जानकारी मिली थी जिसके बाद वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है। वेबसाइट की एडिटिंग की जा रही है और साथ ही इस तरह की आगे हैकिंग ना हो इसको लेकर सिक्योरिटी फीचर्स भी बढ़ाए जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़