दिल्ली में चीफ्स चिंतन सम्मेलन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई

General Dwivedi
ANI

बयान में कहा गया है, “कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना और नौसेना के बीच समन्वय समेत मुख्य रूप से ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित सैन्य कार्रवाई को लेकर व्यापक बातचीत की गई।

थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की उपस्थिति में दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में भारतीय वायुसेना और नौसेना के बीच तालमेल तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और पूर्व सेना प्रमुखों (सीएसओएएस) का दो दिवसीय विचार-विमर्श कार्यक्रम ‘चीफ्स चिंतन’ मंगलवार को नयी दिल्ली में शुरू हुआ।

बयान में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पूर्व सेना प्रमुखों के संस्थागत अनुभव और ज्ञान का लाभ उठाना है। इसमें बताया गया कि इस अवसर पर जनरल द्विवेदी ने पूर्व सेना प्रमुखों का स्वागत किया और भारतीय सेना में किए जा रहे बदलाव एवं भविष्य की रूपरेखा को आकार देने में उनकी निरंतर भागीदारी के महत्व को उजागर किया।

बयान में कहा गया है, “कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना और नौसेना के बीच समन्वय समेत मुख्य रूप से ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित सैन्य कार्रवाई को लेकर व्यापक बातचीत की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़