सीमावर्ती इलाकों में नवधनाढ्यों की गतिविधियां संदिग्धः योगी

[email protected] । Aug 10 2016 2:23PM

नेपाल, भूटान और तिब्बत के सीमावर्ती इलाकों में नवधनाढ्यों की संदिग्ध गतिविधियों का मामला आज लोकसभा में उठाते हुए योगी आदित्यनाथ ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

नेपाल, भूटान और तिब्बत के सीमावर्ती इलाकों में नवधनाढ्यों की संदिग्ध गतिविधियों का मामला आज लोकसभा में उठाते हुए भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) से इसकी जांच कराने की मांग की। सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ सालों से भूटान, नेपाल और तिब्बत के साथ लगते सीमावर्ती इलाकों में नवधनाढ्यों की संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में जाली नोटों, हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द्र पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। भाजपा सदस्य ने कहा कि पिछली अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली राजग सरकार में इन इलाकों में सशस्त्र सीमा बल की तैनाती की गयी थी लेकिन पिछले करीब दस सालों में फिर से वहां संदिग्ध गतिविधियां पैदा हो गयी हैं। उन्होंने इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़