महाराष्ट्र पर न्यायालय के फैसले का IUML ने किया स्वागत, मांगा फडणवीस का इस्तीफा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 26, 2019 2:08PM
आईयूएमएल प्रमुख के. एम. कादिर मोहीद्दीन ने कहा, ‘‘ संविधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन पर अच्छा फैसला संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगा।’
नयी दिल्ली। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का मंगलवार को स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
आईयूएमएल प्रमुख के. एम. कादिर मोहीद्दीन ने कहा, ‘‘ संविधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन पर अच्छा फैसला संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगा।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को शक्ति परीक्षण का इंतजार करने की बजाय मंगलवार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनके पास बहुमत साबित करने के लिए आंकड़े नहीं है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़