जय राम ठाकुर ने पार्टी को मिली हार को स्वीकार करते हुये कहा -- जनमत को स्वीकार करता हूँ

आज मण्डी लोकसभा सहित अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आए हैं। मैं जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूँ और कॉंग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बधाई। हम हार पर चिंतन व मंथन करेंगे तथा आगे की रूपरेखा बनाएंगे। जो भी कमी रही है उसकी भरपाई की जाएगी।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पार्टी को मिली हार को स्वीकार करते हुये कहा कि जनमत को स्वीकार करता हूँ।
इसे भी पढ़ें: चारों सीटों पर जीत का श्रेय संगठन को- कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- राठौर के नेतृत्व में जीत का सूखा खत्म हुआ
आज मण्डी लोकसभा सहित अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आए हैं। मैं जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूँ और कॉंग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बधाई। हम हार पर चिंतन व मंथन करेंगे तथा आगे की रूपरेखा बनाएंगे। जो भी कमी रही है उसकी भरपाई की जाएगी। निश्चित तौर पर प्रदेश भाजपा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की जीत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
वास्तव में यह पूरा चुनाव मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश भाजपा के जिम्मे था। केवल टिकट आवंटन में आलाकमान की छाप थी। मंडी में भाजपा को अपने काम और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पर भरोसा था ।
अन्य न्यूज़











