गोली से घायल हुए जामिया के छात्र को एम्स से छुट्टी दी गई
अल अमीन ने कहा, “उसके पिता बृहस्पतिवार रात को दिल्ली पहुंचे लेकिन शादाब कश्मीर में अपने घर नहीं लौटेगा। वह विश्वविद्यालय में ही रहेगा।” उसने बताया कि अस्पताल में फारूक की सर्जरी हुई।
नयी दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाए जाने की घटना में घायल हुए छात्र शादाब फारूक को शुक्रवार सुबह एम्स से छुट्टी दे दी गई। जामिया में जनसंचार के छात्र एवं फारूक के दोस्त अल अमीन ने बताया कि सुबह आठ बजे उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अल अमीन ने कहा, “उसके पिता बृहस्पतिवार रात को दिल्ली पहुंचे लेकिन शादाब कश्मीर में अपने घर नहीं लौटेगा। वह विश्वविद्यालय में ही रहेगा।” उसने बताया कि अस्पताल में फारूक की सर्जरी हुई। जामिया नगर में बृहस्पतिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया था जब एक शख्स ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर गोली चला दी थी।
इसे भी पढ़ें: CAA प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से पहले आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- दे रहा हूं आजादी
Jamia Coordination Committee and Alumni Association of Jamia Millia Islamia has filed a complaint to register FIR against the Person who fired at Jamia Students as well as against Anurag Thakur, Pravesh Sahib Verma and Kapil Mishra for provocative speeches and conspiracy.#Jamia pic.twitter.com/mzDqmp3FSq
— Jamia Coordination Committee (@Jamia_JCC) January 30, 2020
इस घटना में जनसंचार का छात्र फारूक घायल हो गया था। गोली चलाने वाला शख्स इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच पिस्तौल लहराते हुए पीछे हट रहा था और चिल्ला रहा था ‘‘ये लो आजादी।” फारूक के बाएं हाथ में गोली लगी थी और उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। एक चिकित्सक ने बताया कि हाथ की किसी नस में चोट नहीं पहुंची थी।
अन्य न्यूज़