गोली से घायल हुए जामिया के छात्र को एम्स से छुट्टी दी गई

jamia-student-injured-by-bullet-was-discharged-from-aiims
[email protected] । Jan 31 2020 12:11PM

अल अमीन ने कहा, “उसके पिता बृहस्पतिवार रात को दिल्ली पहुंचे लेकिन शादाब कश्मीर में अपने घर नहीं लौटेगा। वह विश्वविद्यालय में ही रहेगा।” उसने बताया कि अस्पताल में फारूक की सर्जरी हुई।

नयी दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाए जाने की घटना में घायल हुए छात्र शादाब फारूक को शुक्रवार सुबह एम्स से छुट्टी दे दी गई। जामिया में जनसंचार के छात्र एवं फारूक के दोस्त अल अमीन ने बताया कि सुबह आठ बजे उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें: जामिया गोलीकांड: दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया

अल अमीन ने कहा, “उसके पिता बृहस्पतिवार रात को दिल्ली पहुंचे लेकिन शादाब कश्मीर में अपने घर नहीं लौटेगा। वह विश्वविद्यालय में ही रहेगा।” उसने बताया कि अस्पताल में फारूक की सर्जरी हुई। जामिया नगर में बृहस्पतिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया था जब एक शख्स ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर गोली चला दी थी।

इसे भी पढ़ें: CAA प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से पहले आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- दे रहा हूं आजादी

इस घटना में जनसंचार का छात्र फारूक घायल हो गया था। गोली चलाने वाला शख्स इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच पिस्तौल लहराते हुए पीछे हट रहा था और चिल्ला रहा था ‘‘ये लो आजादी।” फारूक के बाएं हाथ में गोली लगी थी और उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। एक चिकित्सक ने बताया कि हाथ की किसी नस में चोट नहीं पहुंची थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़