जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी CRPF की बस, तीन जवानों की मौत, 15 घायल

CRPF
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Aug 7 2025 12:17PM

23 जवानों को ले जा रहा सीआरपीएफ का वाहन उधमपुर जिले में सड़क से फिसलकर एक नाले में गिर गया। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई जब सुरक्षाकर्मी बसंत गढ़ में एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। यह वाहन बल की 187वीं बटालियन का था।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास गुरुवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 23 जवानों को ले जा रहा सीआरपीएफ का वाहन उधमपुर जिले में सड़क से फिसलकर एक नाले में गिर गया। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई जब सुरक्षाकर्मी बसंत गढ़ में एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। यह वाहन बल की 187वीं बटालियन का था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार ने 'झूठे विमर्श और अलगाववाद' के प्रचार के लिए 25 पुस्तकों पर लगाया प्रतिबंध, अरुंधति रॉय की 'आजादी' भी शामिल

दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक और जवान की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीआरपीएफ कर्मियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक पोस्ट में कहा, "उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूँ। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।"

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Indian Army के Operations के नामकरण को हिंदुत्व से जोड़ने वालों की आंखें खोलने वाली रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स को ट्वीट कर घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूँ। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी-अभी डीसी सुश्री सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़