Jammu and Kashmir: उधमपुर में सड़क हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

CRPF personnel injured
प्रतिरूप फोटो
ANI

घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सुबह छह बज कर करीब 50 मिनट पर टिकरी के पास मांड में जम्मू जा रहे ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बल के पांच जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सुबह छह बज कर करीब 50 मिनट पर टिकरी के पास मांड में जम्मू जा रहे ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें: BJP ने RJD पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, विजय सिन्हा बोले- लड्डू खिलाने के बहाने की गई धक्का-मुक्की

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में चार सहायक उप-निरीक्षक और एक कांस्टेबल शामिल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जाती है। अधिकारी के मुताबिक, ट्रक चालक के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़