BJP ने RJD पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, विजय सिन्हा बोले- लड्डू खिलाने के बहाने की गई धक्का-मुक्की

Vijay Kumar Sinha
ANI
अंकित सिंह । Mar 15 2023 12:45PM

बिहार एलओपी विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम सभी (भाजपा विधायक) यहां थे और हमने उन्हें (राजद) अंदर जगह छोड़ दी। लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं।

बिहार में सियासी बवाल जारी है। लालू परिवार के खिलाफ चल रही जांच को लेकर भाजपा राजद पर हमलावर है। इन सब के बीच नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी। इसके बाद राजद विधायकों के जबरदस्त खुशी देखने को मिली। लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को जमानत मिलने के बाद राजद विधायकों द्वारा भाजपा विधायकों को मिठाई देने की पेशकश की गई। इसके बाद राजद और भाजपा विधायकों के बीच विधानसभा में हाथापाई की भी नौबत आ गई। भाजपा ने इस मामले को लेकर लालू परिवार के खिलाफ विधानसभा में खूब विरोध किया था। 

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, भाजपा ने की डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग

बिहार एलओपी विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम सभी (भाजपा विधायक) यहां थे और हमने उन्हें (राजद) अंदर जगह छोड़ दी। लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि लड्डू चढ़ाने के बहाने रादज विधायक धक्का-मुक्की कर रहे हैं। राजद के विधायकों ने हमें परेशान किया। मैं राज्यपाल के पास जाऊंगा। आपको बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव और उनके परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, इस मामले को लेकर दिल्ली की राहुल एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हुई है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में BJP MLA ने माइक तोड़ा, दो दिन के लिए निलंबित

सुनवाई के बाद कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी और मिसा भारती समेत इस मामले के सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के लिए बदले में जमीन ली थी। इससे पहले इस मामले को लेकर सीबीआई ने 6 मार्च को पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ की थी 7 मार्च को सीबीआई ने दिल्ली में मिसा भारती के आवास पर लालू यादव से भी पूछताछ की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़