Jammu and Kashmir: लोहिया हत्या मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2022 9:27AM
पुलिस ने अक्टूबर में यहां महानिदेशक (कारागार) हेमंत के. लोहिया की हत्या के आरोपी घरेलू सहायक के खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू अपराध शाखा, विशेष अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रामबन जिले के निवासी यासीर अहमद के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया
जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अक्टूबर में यहां महानिदेशक (कारागार) हेमंत के. लोहिया की हत्या के आरोपी घरेलू सहायक के खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू अपराध शाखा, विशेष अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रामबन जिले के निवासी यासीर अहमद के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।
इसे भी पढ़ें: PM Modi ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लोहिया की अक्टूबर में जम्मू के बाहरी इलाके में उनके दोस्त के घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। उनकी हत्या के आरोप में अहमद को गिरफ्तार किया गया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़