30 अप्रैल को जम्मू कश्मीर कैबिनेट में फेरबदल: निर्मल सिंह

Jammu Kashmir Cabinet reshuffle on April 30: Nirmal Singh
[email protected] । Apr 29 2018 12:08PM

म्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज कहा कि राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार 30 अप्रैल को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करेगी और कुछ नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज कहा कि राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार 30 अप्रैल को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करेगी और कुछ नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। सिंह ने कहा, ‘‘शपथ ग्रहण समारोह 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा।’’ गौरतलब है कि दिल दहला देने वाले कठुआ सामूहिक बलात्कार मामले में भाजपा के दो मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद गंठबंधन सहयोगी भगवा दल ने अपऩे सभी मंत्रियों से इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा की गई है। 

भाजपा ने 17 अप्रैल को राज्य सरकार में अपने सभी नौ मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा था ताकि पार्टी दो साल पुरानी महबूबा मुफ्ती कैबिनेट में नये चेहरों को शामिल कर सके। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़