Jammu-Kashmir Panchayat Elections अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना के बीच पंचों ने की अनोखी माँग

Jammu Kashmir Panchayat Elections
Prabhasakshi

जम्मू-कश्मीर राज्य चुनाव आयुक्त बीआर शर्मा के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल 9 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा क्योंकि उनका गठन 10 जनवरी, 2019 को हुआ था।

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनावों की बढ़ती सरगर्मी के बीच ऑल जम्मू-कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के लोगों का सपना तभी पूरा होगा जब सरपंचों, बीडीसी और डीडीसी के चुनाव एक साथ होंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह से डीडीसी, पंचायत और बीडीसी के चुनाव एक साथ कराने की अपील करते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी अपील की कि चुनाव से पहले पंचायत का परिसीमन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव से पहले अंतर पंचायत परिसीमन लागू करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था जिसके चलते हमारा बहुत समय बर्बाद हुआ इसलिए हम अपने कार्यकाल का विस्तार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकाल डेढ़ साल के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Pulwama हमले में शहीदों हुए करीब दर्जन भर परिवारों को क्यों नहीं मिली अभी तक नौकरी? सरकार ने संसद में दिया जवाब

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर राज्य चुनाव आयुक्त बीआर शर्मा ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल 9 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा क्योंकि उनका गठन 10 जनवरी, 2019 को हुआ था। हम आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में आखिरी पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर 2018 में हुए थे, जब पूर्ववर्ती राज्य राज्यपाल शासन के अधीन था। माना जा रहा है कि यदि केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार निर्णय लेती है तो जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में ही हो सकते हैं। जनवरी में ठंड और बर्फबारी के चलते चुनाव कराना मुश्किल होगा इसलिए माना जा रहा है कि चुनाव जल्द ही कराये जायेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़