भाजपा के आर्थिक आपातकाल से जनता बेहाल: सचिन पायलट

janata-behal-from-bjp-s-economic-emergency-sachin-pilot
[email protected] । Oct 1 2018 7:07PM

पायलट ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता पर अप्रत्याशित महंगाई का भार पड़ रहा है और जनता की क्रय शक्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पेट्रोल-डीजल सहित विभिन्न जिंसों के बढ़ते दामों को लेकर सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला और ‘उसकी महंगाई बढ़ाकर जनता का शोषण करने की नीति को आर्थिक आपातकाल करार दिया।’

पायलट ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता पर अप्रत्याशित महंगाई का भार पड़ रहा है और जनता की क्रय शक्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उन्होंने पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार जनता को महंगाई से राहत देने में पूरी तरह से नाकाम है।

उन्होंने इसके साथ ही आरोप लगाया कि आईएलएंडएफएस के 90000 करोड़ रूपये के कर्जे को एलआईसी द्वारा चुकाने की तैयारी की जा रही है जिसमें आम जनता के बीमा का पैसा जमा है। पायलट ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की अर्थनीति पूंजीपतियों की पक्षधर है और आमजनता की गाढ़ी कमाई को लेकर भागने वाले भगौड़ों पर नकेल कसने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है।

पायलट ने राज्य की वसुंधरा राजे सरकार से सहकारी बैंकों से संबंधित 15वें वेतन समझौते को शीघ्र लागू करने की माँग की। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद दिनांक एक जनवरी, 2014 से प्रदेश के शीर्ष सहकारी बैंक व 29 केन्द्रीय सहकारी बैकों के कार्मियों का 15वां वेतन समझौता लम्बित है। 

पायलट का आरोप है कि राज्य सरकार कभी कमेटी गठित करने तो कभी वेतन समझौते का प्रावधान नहीं होने का बहाना बनाकर इस समझौते को लागू नहीं कर रही है और कार्मिकों के प्रति उदासीन एवं असंवेदनशील बनी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़