जयललिता ने विधानसभा चुनावों के लिए आठ उम्मीदवार बदले

अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता ने आज आठ उम्मीदवारों को बदलते हुए तीन मंत्रियों और एक पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी को खड़ा किया जिन्हें पूर्व में नामित नहीं किया गया था।

चेन्नई। तमिलनाडु में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में एक बार फिर फेरबदल करते हुए अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता ने आज आठ उम्मीदवारों को बदलते हुए तीन मंत्रियों और एक पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी को खड़ा किया जिन्हें पूर्व में नामित नहीं किया गया था। जयललिता द्वारा घोषित नवीनतम सूची में उच्च शिक्षा मंत्री पी. पलानिअप्पन, ग्रामीण उद्योग मंत्री आर. मोहन और पर्यटन मंत्री एसपी षणमुगनाथन ने जगह बनाई है।

पलानिअप्पन पप्पिरेड्डीपट्टी से जीएस कुप्पुसामी की जगह चुनाव लड़ेंगे, जबकि मोहन को शंकरपुरम विधानसभा क्षेत्र से खड़ा किया गया है जहां से पहले एएसए राजशेखर चुनाव लड़ने वाले थे। षणमुगनाथन को श्रीवैकुंठम सीट से खड़ा किया गया है जहां वह एम. भुवनेश्वरन की जगह चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मंत्री केवी रामलिंगम इरोड (पश्चिम) से इस पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि अरकोणम विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक एस. रवि की जगह को सी मणिवन्नन को टिकट दिया गया है। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो ने कोविलपट्टी विधानसभा के मौजूदा विधायक कदमबुर राजू की जगह के. रामनुजम गणेश को टिकट दिया है। एमडीएमके के संस्थापक और पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट (पीडब्ल्यूएफ) के संयोजक वाइको इस चुनाव में कोविलपट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़