बिहार चुनाव से पहले JDU को झटका, पूर्व MLC संजीव श्याम सिंह जन सुराज में शामिल

Sanjeev Shyam Singh
ANI
एकता । Oct 19 2025 6:38PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका लगा है, जहां पूर्व MLC संजीव श्याम सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने JDU पर उपेक्षा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली में बदलाव का आरोप लगाया, जिससे बिहार की चुनावी रणनीति पर राजनीतिक फेरबदल का प्रभाव स्पष्ट है।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद  संजीव श्याम सिंह रविवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। वह अब जन सुराज की तरफ से गुरुआ सीट से उम्मीदवार होंगे।

इससे एक दिन पहले, उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा (नजरअंदाज करने) का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम वोटर्स पर गिरिराज सिंह फिर हमलावर, बोले- नमक हराम के वोट नहीं चाहिए

जदयू छोड़ने पर संजीव श्याम सिंह ने क्या कहा?

जन सुराज में शामिल होने के बाद पूर्व जदयू नेता संजीव श्याम सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'मैंने कल ही पार्टी से इस्तीफा दिया है। पार्टी (जदयू) अब पहले जैसी नहीं रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले जिस तरह से कार्यकर्ताओं से सीधा बात करते थे, वह अब नहीं हो रहा है। कुछ तत्वों ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इस पार्टी में बने रहने का कोई मतलब नहीं है। यह पार्टी ठप हो गई है।' उन्होंने आरोप लगाया कि 'नीतीश कुमार की खराब सेहत का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है और वे इसे अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो ईमानदार हैं और समाज के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि किशोर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: गैर-हिंदू से मिले तो बेटियों के पैर तोड़ दो, Pragya Singh Thakur के विवादित बोल, कांग्रेस भड़की

चुनाव की तारीखें

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा: 6 नवंबर और 11 नवंबर को। वोटों की गिनती और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़