जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 3 सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Pulwama
प्रतिरूप फोटो

पुलवामा पुलिस ने 55 आरआर और 182/183 बीएन सीआरपीएफ के साथ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। वे ज़िले में आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करा रहे थे। इनके पास से एक एके राइफल, तीन मैगज़ीन और 69 एके राउंड बरामद हुए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिसका संबंध आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नौकरी को पक्का करने की माँग की 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलवामा पुलिस ने 55 आरआर और 182/183 बीएन सीआरपीएफ के साथ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। वे ज़िले में आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करा रहे थे। इनके पास से एक एके राइफल, तीन मैगज़ीन और 69 एके राउंड बरामद हुए।

इसे भी पढ़ें: J&K के सोपोर में CRPF बंकर पर हमला करने वाली महिला की हुई पहचान, बुर्का पहनकर फेंका था पेट्रोल बम

शोपियां में एक आतंकवादी ढेर

इससे पहले शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी बीच आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी और सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़