झारखंड के जमशेदपुर में बंदूक के बल पर आभूषण की दुकान में लूट

Gun
Creative Common

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोज ठाकुर ने घटना के बाद दुकान का मुआयना किया। ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दुकान में पहुंचे।

झारखंड के जमशेदपुर शहर में बुधवार दोपहर बंदूक के बल पर आभूषण की एक दुकान में लूटपाट की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोनारी थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के पास हुई।

उसने बताया कि करीब छह हथियारबंद लोग ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और उन्होंने दुकान मालिक पर पिस्तौल के बट से हमला करने के बाद छह लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोज ठाकुर ने घटना के बाद दुकान का मुआयना किया। ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दुकान में पहुंचे। पुलिस ने बताया कि लूटे गए आभूषणों में पांच सोने की चेन भी हैं। पुलिस ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़