मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करेगी झारखंड सरकार: हेमंत सोरेन

jharkhand-government-will-strengthen-basic-facilities-says-hemant-soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवा वर्ग के लिए रोजगार सृजन पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना है। वर्तमान सरकार राज्य में बेरोजगारी कैसे दूर हो सके इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी। झारखंड के सर्वांगीण विकास में हम किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था, पानी, बिजली, सड़क इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में उनकी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शनिवार को अपने आवास पर राज्यभर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद यह बात कही।

हेमंत ने कहा कि सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य में युवा वर्ग के लिए रोजगार सृजन पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना है। वर्तमान सरकार राज्य में बेरोजगारी कैसे दूर हो सके इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी। झारखंड के सर्वांगीण विकास में हम किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़