Jharkhand: माओवादियों ने ईंट भट्ठे में खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया

ablaze vehicles
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रतिबंधित तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के लगभग 40 सशस्त्र सदस्यों का एक समूह सोमवार रात कांडा गांव में भट्टे पर पहुंचा और कई श्रमिकों को बंधक बना लिया तथा ट्रैक्टरों में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के चेहरे ढके थे और वे घटना के बाद मौके से फरार हो गए

मेदिनीनगर। पलामू जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में माओवादियों ने एक ईंट भट्टे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों में आग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतिबंधित तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के लगभग 40 सशस्त्र सदस्यों का एक समूह सोमवार रात कांडा गांव में भट्टे पर पहुंचा और कई श्रमिकों को बंधक बना लिया तथा ट्रैक्टरों में आग लगा दी।

इसे भी पढ़ें: 26 नए फ्लाईओवर, 1600 इलेक्ट्रिक बसें, दिल्ली के बजट में किए गए ये बड़े ऐलान

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के चेहरे ढके थे और वे घटना के बाद मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि यह घटना पैसे ऐंठने के इरादे से की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़