Jharkhand: रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा उसका रिश्तेदार गिरफ्तार

Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

फिंगरप्रिंट’ प्रमाणीकरण प्रक्रिया के दौरान वह पकड़ा गया। नामकुम थाने के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस, केंद्र पर गई और उसे फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले कथित तौर पर परीक्षा देने पहुंचे उसके रिश्तेदार को रांची में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बिहार के गयाजी जिला निवासी लालू कुमार उर्फ ​​अनीश कुमार (30) अपने रिश्तेदार के स्थान पर एक निजी केंद्र में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हो रहा था।

उन्होंने बताया कि ‘फिंगरप्रिंट’ प्रमाणीकरण प्रक्रिया के दौरान वह पकड़ा गया। नामकुम थाने के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस, केंद्र पर गई और उसे फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़