झारखंड: मोटरसाइकल के रोड डिवाइडर से टकराने से बिहार के दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल

घटना में घायल हुए ऋषि कुमार को बिहार में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकारी ने कहा, हमने मोटरसाइकल जब्त कर ली है और अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है।
झारखंड के गोड्डा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 133 पर मोटरसाइकल के रोड डिवाइडर से टकराने के कारण बिहार के दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को पथरगामा पुलिस थाना के अंर्तगत गोरसांदा के पास हुई जब मोटरसाइकल डिवाइडर से टकरा गयी। पथरगामा पुलिस थाने के थाना प्रभारी मनोहर ने कहा, मोटरसाइकल पर तीन लोग सवार थे।
हादसे के बाद तीनों को सरदार अस्पताल ले जाया गया जहां उन में से दो की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान बिहार के बांका के रहने वाले अमित कुमार (25) और महेन्द्र कुमार (24) के तौर पर हुई है।
घटना में घायल हुए ऋषि कुमार को बिहार में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकारी ने कहा, हमने मोटरसाइकल जब्त कर ली है और अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है।
अन्य न्यूज़












