जीतू पटवारी की अपील, प्रदेश को हम कैसा भविष्य देना चाहते है, मतदाताओं को विचार कर करना होगा मतदान

Jitu Patwari's appeal
दिनेश शुक्ल । Nov 2 2020 2:36PM

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता, आरएसएस के स्वयंसेवक, प्रदेशवासी, युवा साथी मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस का नहीं हो सकता। यह चुनाव हमारे मध्य प्रदेश को कैसा बनाना है, कैसे इसकी छवि बनानी है, कैसे प्रदेश को देश के सामने रखना है, जिसमें विधायकों की खरीद फरोख्त हो या विधायकों की मंडी लगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उप चुनाव का प्रचार थमने के बाद मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि भावी पीड़ी को हम कैसा प्रदेश देना चाहते है लोकतांत्रिक या अलोकतांत्रिक यह आपको निर्णय करना होगा। जीतू पटवारी ने कहा कि 11 नवम्बर 2018 को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ जी को प्रदेश की जनता के जनादेश से मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला। वही 15 साल से भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कहा गया कि अब आप सत्ता से बाहर हो अब हम यह मौका किसी और को देंगे और कांग्रेस सत्ता में आई कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने उन्होंने आते ही उन्होंने समृद्ध और अच्छे मध्य प्रदेश का सपना साकार करने में लग गए। 

जीतू पटवारी ने कहा की राजनैतिक भावना से हटकर मैं सभी किसानों से पूछना चाहता हूं कि कमलनाथ जी ने जिस किसान कर्जमाफी की फाईल पर हस्ताक्षर किए और किसान कर्जमाफी के लिए प्रयास किए। उन्होंने कहा कि मैं किसानों से पूछना चाहता हूँ कि जिन किसानों को किसान कर्जमाफी का लाभ मिला वह ईमानदारी से सोचे और अहसास करें। मैं यह मानता हूँ कि राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसकी आलोचना कर सकते है लेकिन यह किसान को सोचना है कि उनका ऋणमाफ हुआ कि नहीं कमलनाथ ने एक ईमानदार प्रयास किया कि नहीं।  

इसे भी पढ़ें: शायर मुनब्बर राणा के विवादित बयान पर बोले रामेश्वर शर्मा, कहा देवी देवताओं की नंगी तस्वीर बनाने वाले एम.एफ. हुसैन का गला क्यों नही काटा ?

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने माफिया के खिलाफ युद्ध चलाया, खाने पीने की चीजों को लेकर शुद्ध को लेकर युद्ध अभियान चलाया जिसके चलते हमारे परिवार के लोगों की मौत हो जाती है। किसानों के बिजली के बिल सीधे तौर पर आधे कर दिए गए, 150 रूपए में 150 यूनिट का अकल्पनीय निर्णय किया। किसने सोचा था कि गौशालाओं का निर्माण किया, किसने सोचा था कि माफिया के खिलाफ युद्ध होगा, किसने सोचा था कि खाने पीने की चीजों को लेकर भी काम करना होगा जिससे हमारे लोगों की मौत हो जाती है। यह हमारे कमलनाथ जी के विकासशील सोच का ही नतीजा था। मैं मानता हूँ कि यह भाव कि कमलनाथ जी ने पूरी ईमानदारी से सेवा करने के लिए 15 महिनें में जो प्रयास किए वह अद्वितीय थे, अद्भुत थे एक समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने के सपने साकार होने लगे थे, जिसके परिणाम आने लगे थे।  

इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस मध्य प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही

जीतू पटवारी ने कहा कि तभी अल्पमत की सत्ता को चिमटे से भी न छूने का बयान देने वाले शिवराज सिंह चौहान ने षणयंत्र रचा, षणयंत्र ही नहीं रचा 35-35, 50-50 करोड़ में विधायकों को खरीदा गया, विधायकों की मंडी लगाई गई मध्य प्रदेश को कलंकित कर दिया, लोकतंत्र को तार-तार कर दिया। उन्होनें कहा कि मैं मानता हूँ कि यह भावना कांग्रेस और बीजेपी से उपर की है। जिसके बाद हर दिन एक नया झूठ, चाहे वह किसान कर्जमाफी को लेकर हो या फिर अन्य मुद्दों पर जो विधानसभा में पर्दाफास हो गया। चुनाव में हर दिन एक नया झूठ और नए मुद्दे तलाशने लगे। चुनाव में असली मुद्दों पर पूरे प्रचार में नहीं की। लोकतंत्र की हत्या करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया जिसे हम विकासशील और अलग तरह का युवा राजनेता मानते थे वह सबसे बड़े खलनायक के रूप में उभरकर सामने आए। उनकी भाषा से ही अंदाज लगाया जा सकता है कि पहले वह अपने आप को टाइगर कहते है, फिर कौआ और फिर अपने आप को कुत्ता कहने लगे। इस तरह के बयान दिए आखिर उनकी यह दशा क्यों हुई आखिर उन्होंने कुछ न कुछ तो पाप किया था। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि लोकतंत्र की हत्या कर जिस पाप को इन्होंने मिलकर किया वह सबके सामने है जिससे मध्य प्रदेश कलंकित हुआ। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की सोच और मानसिकता को कुचलने का काम प्रदेश की जनता को करना है

जीतू पटवारी ने कहा कि हमें यह बताने की अवश्यका नहीं है, समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता, आरएसएस के स्वयंसेवक, प्रदेशवासी, युवा साथी मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस का नहीं हो सकता। यह चुनाव हमारे मध्य प्रदेश को कैसा बनाना है, कैसे इसकी छवि बनानी है, कैसे प्रदेश को देश के सामने रखना है, जिसमें विधायकों की खरीद फरोख्त हो या विधायकों की मंडी लगे। आज कांग्रेस के विधायक बिके है, अगर आपने आज इसे सिद्ध कर दिया कि यह सही हुआ, तो कल बीजेपी के विधायक बिकेंगे फिर यह प्रक्रिया रोज चलेगी। हमारे जैसे युवा साथी जो यह सोचते है कि हमें नैतिकता की सिद्धांत की राजनीति करनी है, जनता से डरना है वह खत्म हो जाएगा। मेरी इस भावना को आप लोग कांग्रेस-बीजेपी से नहीं लेंगे, राजनैतिक भावना से उपर उठकर देखना है, इस भावना को मध्य प्रदेश और देश के एक अच्छे नागरिक के रूप में लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: एक तरफ समाज को जोड़ने वाले तो दूसरी ओर तोड़ने वाले दल का यह चुनाव : विष्णु दत्त शर्मा

जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है, मैं किसी भाजपा के कार्यकर्ता और नेता को हर्ट नहीं करना चाहता पर यह सच है कि मध्य प्रदेश में घृणा, नफरत और राजनीति सौदे का एक प्ररूप शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाया है। मैं मानता हूं कि निष्पक्षता को इस चलन को आपने समाप्त नहीं किया, देश और प्रदेशवासियों 28 सीटों के परिवारजनों बहुत बातें हुई, बहुत बातें भाजपा ने कि, बहुत बातें कांग्रेस ने की, शिवराज सिंह जी ने की, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही, कमलनाथ जी ने बहुत बातें कही। लेकिन एक बार आप निष्पक्षता से, निर्मल मन से और ईमानदारी से कमलनाथ जी की कही गई बातों की सच्चाई आप सब भलीभांति जानते है। आप वोट डालने और डलवाने से पहले जरूर सोचें और निर्णय करे कि हम कहीं गलत दिशा में तो नहीं है, हम सही मध्य प्रदेश को क्यों नहीं ले जाना चाहते इस भावना को जिए। 

 

इसे भी पढ़ें: गद्दारों के लिए कांग्रेस में कभी कोई स्थान नहीं रहेगा- कमलनाथ

जीतू पटवारी ने कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करना चाहता हूँ कि कुछ बातें भाषा की मर्यादा से बाहर जाकर हम सभी राजनैतिक लोगों ने की है जो लोकतांत्रिक भावना से बाहर थी उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, यह निंदा लायक है। जीतू पटवारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि  सजा दे उनको जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की, सजा दें उन लोगों को जिन्होंने मध्य प्रदेश को कलंकित किया। जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी को एक मौका जरूर दें अगले तीन साल के लिए उन्हें मौका दें कि वह प्रदेश को प्रगति और उन्नति के पथ पर ले जा सकें। उनकी सोच के अनुसार, विश्व में उनके संबंधो को लेकर मध्य प्रदेश उनका उपयोग कर सके। युवाओं को रोजगार मिले, हर ब्लाक में कारखाने लगे इस भावना के साथ कांग्रेस को वोट करें। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ कि अगर वह यह सोच रहे है कि मेरी पार्टी है इसलिए उन्हें जिताऊँगा, जो लोग कांग्रेस के नहीं हुए, जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए अपनी माँ जैसी पार्टी के नहीं हुए तो वह बीजेपी के क्या होंगे।  जिस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़ेगें वह भी भाजपा को छोड़ देंगे इस भावना के साथ आप काम कीजिएगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि शिवराज जी जाने वाले है और कमलनाथ जी आने वाले है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़