आर्मी ज्वाइन कर मेजर बनना चाहता था 12वीं कक्षा का छात्र, फिर क्यों अचानक उठाया ऐसा कदम

Terrorists
निधि अविनाश । Feb 12 2022 4:23PM

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कक्षा 12 के बोर्ड के नतीजे आने से चार दिन पहले पिछले हफ्ते लापता हुए 17 वर्षीय ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।अपने बेटे कैसर की सफलता का जश्न मनाने के लिए जहां मां नसीमा बेगम मिठाइयों के साथ इंतजार कर रही है वहीं यह जश्न अब मातम में तब्दील हो गया है।

जम्मु-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक सुदूर गांव में, एक पुलिसकर्मी अपने बेटे की तलाश कर रहा है, जिसके आतंकवादियों में शामिल होने का संदेह है। इस वजह से मोहम्मद अशरफ पिछले एक हफ्ते से ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। वह अपने बेटे  कैसर अहमद डार को बचाने के लिए कोई सुराग ढूंढने में जुट गए है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कक्षा 12 के बोर्ड के नतीजे आने से चार दिन पहले पिछले हफ्ते लापता हुए 17 वर्षीय ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।अपने बेटे कैसर की सफलता का जश्न मनाने के लिए जहां मां नसीमा बेगम मिठाइयों के साथ इंतजार कर रही है वहीं यह जश्न अब मातम में तब्दील हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू बोले, सत्ता में आने पर नवजोत सिंह सिद्धू को दिया जाएगा सुपर CM का पद

नसीमा बेगम का कहना है कि उनका बेटा कैसर सेना में शामिल होकर मेजर बनना चाहता था। बता दें कि, कैसर तुगन गांव के करेवास पर चुपचाप अपने घर से निकल गया, अपना फोन बंद कर दिया और अचानक  गायब हो गया।

मां नसीमा बेगम ने कहा कि, वह हमेशा मुझसे कहता था कि वह सेना में मेजर बनना चाहता है लेकिन मैं उसे डॉक्टर बनने के लिए कहती थी।उसका जुनून सेना में शामिल होने का था। फूट-फूट कर रो रही कैसर की मां एक हाथ में मिठाइयों का डिब्बा लेकर बैठी हुई है। बता दें कि, बेटे कैसर से उन्हें उम्मीद थी कि, वह सर्वश्रेष्ठ अंक ही लाएगा। उसने कहा कि, मैंने ये मिठाइयां उसके रिजल्ट आने से पहले खरीदी थीं। मैं इंतजार नहीं कर सकती थी। अब यह मिठाइयां सड़ रही है। 

जानकारी के लिए बता दें कि, घाटी में कई युवा और प्रभावशाली युवा आतंकवाद के शिकार हुए हैं। परेशान परिवार ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बेटे से वापस लौटने की गुहार लगाई है। उन्होंने उसके बंधकों और उग्रवादी समूहों से भी उसे वापस भेजने की अपील की है ताकि वह अपनी शिक्षा पूरी कर सके। परिजन वीडियो में कहते नजर आ रहे है कि, कैसर,  वापस आ जाओ। वापस आ जाओ। तुम्हारी बहन तुम्हारा इंतजार कर रही है। क्या तुम उसके रक्षक नहीं हो? तुम उसे अकेला कैसे छोड़ सकते हो?" यदि आप एक उग्रवादी समूह या कोई और हैं, तो कृपया भगवान के लिए उसे मुक्त करें। उसकी कम उम्र पर विचार करें और उसे घर वापस जाने की अनुमति दें।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने 24 लाख की चोरी के मामले का किया पर्दाफाश

बता दें कि, पिछले साल  में, 100 से अधिक स्थानीय युवा आतंकवाद में शामिल हुए हैं, उनमें से अधिकांश सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ों के दौरान मारे गए हैं। अधिक से अधिक युवा आतंकवाद की ओर धकेले जाते हैं। आतंकवादी हैंडलर इन युवाओं को पिस्तौल देते हैं और उन्हें नागरिक या निहत्थे पुलिसकर्मी पर हमले करने के लिए कहते हैं। पुलिस का कहना है कि वे कुछ सुरागों पर काम कर रहे हैं और किशोरी की जान बचाने की कोशिश करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़