कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू बोले, सत्ता में आने पर नवजोत सिंह सिद्धू को दिया जाएगा सुपर CM का पद

लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से आएं। फिर भी उन्हें आने में मुश्किल होगी क्योंकि आप ने सवा साल हर पंजाबी को रास्ते पर रखा। वो भूलेंगे कैसे। 750 किसान शहीद हुए। नरेंद्र मोदी की गाड़ियां आएंगी तो कोई भी गांव वाला उनका विरोध कर सकता है इसलिए वे हवाई जहाज से आएं।
जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच पंजाब कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से आएं, फिर भी उन्हें आने में मुश्किल होगी। क्योंकि आप ने सवा साल हर पंजाबी को रास्ते पर बैठा के रखा।
इसे भी पढ़ें: अमृतसर में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला ! जानिए क्या है पूरा मामला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से आएं। फिर भी उन्हें आने में मुश्किल होगी क्योंकि आप ने सवा साल हर पंजाबी को रास्ते पर रखा। वो भूलेंगे कैसे। 750 किसान शहीद हुए। नरेंद्र मोदी की गाड़ियां आएंगी तो कोई भी गांव वाला उनका विरोध कर सकता है इसलिए वे हवाई जहाज से आएं।
PM may visit by helicopter or plane as he may still face problems on road. He kept Punjabis on roads for over 1 yr. 750 farmers sacrificed their lives. How people will forget this? So better to come via airway: Cong MP RS Bittu on PM Modi's upcoming rallies in poll-bound Punjab pic.twitter.com/TtFF8TEZYT
— ANI (@ANI) February 11, 2022
इसी बीच लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू से जब पूछा गया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की फिर से सरकार बनती है तो फिर नवजोत सिंह सिद्धू को कौन सा पद दिया जाएगा। इस पर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उन्हें (नवजोत सिंह सिद्धू) सुपर सीएम का पद दिया जाएगा।
He (Navjot Singh Sidhu) will be given Super CM post: Congress MP Ravneet Singh Bittu when asked about what post the Congress party will give to Navjot Singh Sidhu if voted to power in the ensuing Punjab elections. pic.twitter.com/5bV3fgJZDf
— ANI (@ANI) February 11, 2022
इसे भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: साल 2002 से पटियाला शहरी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे अमरिंदर की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
आपको बता दें कि लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस से नाराज चल रहे थे लेकिन पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।
अन्य न्यूज़












