JNU मामले में पुलिस आयुक्त को जवाबदेह ठहराए जाए: चिदंबरम

jnu-case-will-hold-police-commissioner-accountable-says-chidambaram
[email protected] । Jan 6 2020 2:31PM

एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि जवाबदेही की शुरुआत पुलिस आयुक्त से होती है और यह गृह मंत्री तक जाती है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में हमले को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इस मामले में दिल्ली के पुलिस आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। पूर्व गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जवाबदेही की परिधि में गृह मंत्री अमित शाह भी आते हैं।

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा,  बीती रात जेएनयू में भयावह घटना हुई। यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि हम अराजकता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी खुफिया जानकारी नहीं थी तो यह सरकार की खुफिया से जुड़ी विफलता है और अगर इसकी जानकारी थी तो यह उत्तरदायित्व निभाने में घोर विफलता है।

इसे भी पढ़ें: ओवैसी ने ‘जेएनयू के बहादुर विद्यार्थियों’ के साथ एकजुटता प्रकट की

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस आयुक्त को जवाबदेह ठहराया जाए। एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि जवाबदेही की शुरुआत पुलिस आयुक्त से होती है और यह गृह मंत्री तक जाती है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़