उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में लगी आग के मामले में संयुक्त जाँच दल गठित

fire in Patidar Hospital
दिनेश शुक्ल । Apr 5 2021 8:45PM

उक्त संयुक्त जांच दल पाटीदार हॉस्पिटल में लगी आग के प्रारम्भिक कारणों सहित सम्बन्धित अस्पताल प्रबंधन द्वारा अग्नि सुरक्षा के मापदण्डों सहित अन्य मानकों का पालन किया जा रहा था अथवा नहीं, इस पर अपने अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित रविवार को एक अस्पताल में लगी आग की जाँच को लेकर कलेक्टर ने संयुक्त जाँच दल गठित किया है। उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने विगत 4 अप्रैल को पाटीदार हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में अचानक आग लग जाने की घटना के सम्बन्ध में यह निर्णय लिया। जांच दल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोविन्द दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर हेमलता अग्रवाल, एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ तथा फायर ऑफिसर नगर पालिक निगम अजय राजपूत को नियुक्त किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा आग का सिलसिला, दतिया जिले में तीन गरीबों किसानों की फसल आग से नष्ट

उक्त संयुक्त जांच दल पाटीदार हॉस्पिटल में लगी आग के प्रारम्भिक कारणों सहित सम्बन्धित अस्पताल प्रबंधन द्वारा अग्नि सुरक्षा के मापदण्डों सहित अन्य मानकों का पालन किया जा रहा था अथवा नहीं, इस पर अपने अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। रविवार को अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद भर्ती सभी 80 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया था। इनमें कई कोरोना संक्रमित मरीज भी शामिल थे। वही झुलसे चार मरीजों को समीप के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती किया गया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। इस दौरान अस्पताल के आइसीयू वार्ड के बेड सहित अन्य सामान जल गए थे। हालंकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। जबकि मुख्यमंत्री  श‍िवराज सिंह चौहान ने घायलों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने की बात कही थी।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़