भाजपा चुप है और पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए कोई मांग नहीं उठा रही :नारायणसामी

jp-is-silent-and-is-not-taking-any-demand-for-guidance-of-the-whole-state-narayanasamy

नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी सरकार को केंद्र की राजग सरकार से अनुदान और धन मिलने में अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है।

पुडुचेरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पर चुप्पी साधे है। मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और द्रमुक के चुनावी घोषणापत्रों में वादा किया गया है कि अगर सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस सरकार बनाएगा तो केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भाजपा चुप है और पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए कोई मांग नहीं उठा रही और मजे की बात है कि एआईएनआरसी ने यहां लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा से हाथ मिला लिये हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने धरना किया खत्म, बेदी ने जतायी खुशी

नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी सरकार को केंद्र की राजग सरकार से अनुदान और धन मिलने में अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उपराज्यपाल किरण बेदी ने क्षेत्रीय सरकार के प्रस्तावों को खारिज कर दिया है।उन्होंने कहा कि बेदी के कथित नकारात्मक रवैये के कारण मुफ्त चावल योजना भी लागू नहीं हो सकी।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़