ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद दिलीप घोष को जेपी नड्डा का नोटिस, बीजेपी सांसद ने दी ये प्रतिक्रिया

JP Nadda
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 27 2024 12:31PM

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री जिस भी राज्य में जाती हैं, खुद को वहां की बेटी बताती हैं, इसलिए उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनका असली पिता कौन है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक नोटिस जारी कर बंगाल भाजपा नेता दिलीप घोष से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है। बीजेपी ने पत्र लिखकर कहा है कि दिलीप घोष की टिप्पणी अशोभनीय, असंसदीय और पार्टी की परंपरा के खिलाफ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पार्टी इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर दिलीप घोष से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

इसे भी पढ़ें: दिलीप घोष मारेंगे बाजी या TMC के कीर्ति आजाद हासिल करेंगे जीत, बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट पर पांच साल में बदलाव की रही है रवायत

बता दें कि बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री जिस भी राज्य में जाती हैं, खुद को वहां की बेटी बताती हैं, इसलिए उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनका असली पिता कौन है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि किसी की बेटी होना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा कि मैं गोवा की बेटी हूं'और त्रिपुरा में उन्होंने कहा, मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं।

इसे भी पढ़ें: तय कर लें आपके पिता कौन हैं? दिलीप घोष की ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी, TMC ने मां दुर्गा का जिक्र कर घेरा

नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिलीप घोष ने संवाददाताओं से कहा कि यह पहली बार नहीं है कि उन्हें अपने बयान पर विवाद का सामना करना पड़ा है क्योंकि मैं उन लोगों के सामने बोलता हूं जो अन्याय करते हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी समेत कई लोगों ने कहा कि मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, अगर ऐसा है तो मैं इस पर दुख व्यक्त करता हूं। मैं नोटिस का आधिकारिक जवाब दूंगा। वहीं टीएमसी ने कहा कि दिलीप घोष ने निजी टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़