जेपी नड्डा की देशवासियों से अपील, कहा- अपने क्षेत्र की पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की विधि सरकार से करें साझा

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘पोषण माह 2020 के दौरान सभी नागरिकों से मेरी अपील है कि वह अपने क्षेत्र या परिवार की पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की विधि सरकार से साझा करें। आपके द्वारा भेजी गयी एंट्री को भारतीय पोषण कृषि कोष के डेटाबेस से जोड़ा जाएगा।’’

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सितम्बर महीने में चलाए जाने वाले केंद्र सरकार के पोषण अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर सोमवार को एक अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लोगों का आह्वान किया कि वे पौष्टिक आहार अपना कर स्वस्थ जीवन पाएं तथा पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की अपने क्षेत्र या परिवार की विधि सरकार से साझा करें। उन्होंने कहा, ‘‘देश से कुपोषण को मिटाने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, आइये हम सब मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए इसे सफल बनाएं।’’ 

इसे भी पढ़ें: बड़ा दिल रखें, केंद्रीय योजनाओं को हाईजैक करने के बजाय केंद्र को श्रेय दें: नड्डा ने पटनायक से कहा 

उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने लिए एक सहक्रियाशील और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाकर जीवन चक्र अवधारणा के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित करके कार्य किया जा रहा है। नड्डा ने कहा, ‘‘पोषण माह 2020 के दौरान सभी नागरिकों से मेरी अपील है कि वह अपने क्षेत्र या परिवार की पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की विधि सरकार से साझा करें। आपके द्वारा भेजी गयी एंट्री को भारतीय पोषण कृषि कोष के डेटाबेस से जोड़ा जाएगा।’’ उन्होंने कहा सरकार पोषण अभियान द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सुपोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आज से शुरू हो रहे पोषण माह से आप भी जुड़ें और पौष्टिक आहार अपना कर स्वस्थ जीवन पाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़