खत्म नहीं हो रही चिदंबरम के हिरासत की मियाद, पूरा करेंगे जेल में रहने का शतक

आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी हिरासत अवधि 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
आईएनएक्स मीडिया मामले में हिरासत में 98 दिन बिता चुके पी चिदंबरम की मुश्किलें लगातार कम नहीं हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद विशेष अदालत ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दी है। आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी हिरासत अवधि 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
Special court extends Congress leader P Chidambaram's judicial custody till 11 December in INX money laundering case. (file pic) pic.twitter.com/5GSWmLMhGi
— ANI (@ANI) November 27, 2019
इससे पहले 15 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 नवंबर को चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया उनपर आरोप गंभीर हैं और उन्होंने अपराध में सक्रिय और महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है।
अन्य न्यूज़












