कलराज मिश्र, वसुंधरा राजे ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

Vasundhara Raje
ANI

अधिकारियों ने बताया कि राधाकृष्णन शुक्रवार शाम को आधिकारिक आवास में चले गए। संसद भवन परिसर के निकट नए परिसर के निर्माण से पहले, विभिन्न उपराष्ट्रपति मौलाना आजाद रोड स्थित उपराष्ट्रपति निवास में रह चुके हैं।

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। मिश्र और राज ने यहां राधाकृष्णन से उनके आधिकारिक आवास, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में अलग-अलग मुलाकात की।

राधाकृष्णन ने शुक्रवार उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। अधिकारियों ने बताया कि राधाकृष्णन शुक्रवार शाम को आधिकारिक आवास में चले गए। संसद भवन परिसर के निकट नए परिसर के निर्माण से पहले, विभिन्न उपराष्ट्रपति मौलाना आजाद रोड स्थित उपराष्ट्रपति निवास में रह चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़