सिंधिया पर कमलनाथ का पलटवार, कहा- ना मैं महाराज हूं, ना मैं शिवराज हूं, ना ही बेची चाय

कमलनाथ ने कहा, कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं। मैं तो ना टाइगर हूं और ना पेपर टाइगर हूं। अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है? उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा, शिवराज सिंह जी जहाँ भी जाएंगे, वहां कोई न कोई ऐलान, कोई न कोई झूठी घोषणा करेंगे।
कमलनाथ ने कहा, ये (भाजपा नेता) मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं। प्रदेश का अपमान पूरे देश भर में हो रहा है। किस प्रकार का खिलवाड़ प्रजातंत्र के साथ हमारे मध्यप्रदेश में हो रहा है? हमें शर्म आ रही है कि मध्य प्रदेश में किस तरह की राजनीति हो रही है। ऐसी राजनीति हमारे प्रदेश में कभी नहीं हुई। भाजपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, कौन सा टाइगर जिंदा है? पेपर का (कागजी) टाइगर जिंदा है या सर्कस का टाइगर जिंदा है। कमलनाथ ने कहा, हमारे देश में टाइगर के साथ-साथ तरह-तरह के घोड़े भी होते हैं। एक शादी का घोड़ा होता है जो सज-सजाकर शादी में नाचने जाता है और एक रेस का घोड़ा होता है। इसी प्रकार कई तरह के टाइगर भी होते हैं। इससे पहले उन्होंने यहां दिवंगत प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, मैं महाराजा नहीं हूं। मैं मामा नहीं हूं। मैंने कभी चाय नहीं बेची। मैं तो बस कमलनाथ हूँ।मैं महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 3, 2020
कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं।
मैं तो ना टाइगर हूं , ना पेपर टाइगर हूं , अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी , कौन क्या है ? pic.twitter.com/vv4Ldg1iDE
इसे भी पढ़ें: सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाली टिप्पणी पर दिग्विजय का पलटवार, कहा- एक जंगल में एक ही शेर रहता है
कमलनाथ ने कहा, कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं। मैं तो ना टाइगर हूं और ना पेपर टाइगर हूं। अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है? उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा, शिवराज सिंह जी जहाँ भी जाएंगे, वहां कोई न कोई ऐलान, कोई न कोई झूठी घोषणा करेंगे। वो फिर से प्रचार-प्रसार की राजनीति करेंगे। बड़े बड़े ऐलान किए जाएंगे। कहेंगे हम मजदूरों को इतना पैसा दे रहे हैं। लेकिन हम सबने देखा है कि लॉकडाउन के दौरान कैसे प्रवासी मजदूर भटकते रहे। किसी को कुछ पैसा मिला क्या? कमलनाथ ने कहा, आज जनता समझदार है। मध्य प्रदेश की सीधी-सादी जनता इनको हमेशा के लिए घर बैठायेगी।
अन्य न्यूज़












