कमलनाथ ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत, पूछा- कब और कहां हुई थी

kamal-nath-seeks-proof-of-surgical-strike-accuses-modi-government-of-hiding-failures
[email protected] । Feb 20 2020 6:34PM

कमलनाथ ने नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने को देश की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि मोदी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने और कृषि क्षेत्र को मुनाफा का धंधा करने का वादा किया था, लेकिन अब वह इन दोनों मुद्दों पर बात नहीं करते हैं।

छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर बृहस्पतिवार को हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश की जनता को दें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अपनी सरकार की असफलताओं को छिपाने एवं राजनीतिक फायदे के लिए मोदी सरकार राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाती है, लेकिन देश की जनता अब सब समझ गई है और इससे अब गुमराह नहीं होने वाली। कमलनाथ अपने गृह नगर छिंदवाड़ा के पास उमरहर गांव में 30 लाख रुपये की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: सिंधिया फिर बोले, वादे पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरना ही होगा

कमलनाथ ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘याद है आपको जब (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की सरकार थी, तब 90,000 पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘(मोदी) कहते हैं हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइये।’’ कमलनाथ ने नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने को देश की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि मोदी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने और कृषि क्षेत्र को मुनाफा का धंधा करने का वादा किया था, लेकिन अब वह इन दोनों मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री से उन्होंने सवाल किया, ‘‘दो करोड़ नौजवानों को हर साल रोजगर की बात तो छोड़िए, दो लाख नौजवानों का नाम बता दीजिए जिन्हें रोजगार दिया हो।’’

इसे भी पढ़ें: मैं शिवराज से नाराज नहीं होता, तो सिंधिया से कैसे होऊंगा: कमलनाथ

कमलनाथ ने मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘आज ये राष्ट्रवाद की बात करेंगे। कौन सा पाठ पढ़ाएंगे हमें राष्ट्रवाद का? मोदी जी अपनी पार्टी का एक नाम तो बता दीजिए जो स्वतंत्रता सेनानी रहा हो। एक स्वतंत्रता सेनानी इनके साथ कभी नहीं रहा, भारतीय जनता पार्टी में कभी नहीं रहा। और ये राष्ट्रवाद का पाठ हमें पढ़ाने आये हैं।’’उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कर वह अपनी सरकार की असफलताओं से लोगों का ध्यान मोड़ना चाहते हैं। ये कलाकारी बहुत हो गई। अब देश की जनता समझने लगी है। कमलनाथ ने हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अभी हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड एवं दिल्ली में चुनाव हुए। जनता सब समझ गई है मोदी जी की यह कलाकारी बहुत हो गई। एक दफे आपने लोगों को गुमराह कर लिया, आगे गुमराह नहीं होने वाले। ये आज सच्चाई है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़