सिंधिया पर कमलनाथ का तंज, अब कैसे आगे चलती है गाड़ी वो देखा जाएगा

Kamal Nath
अंकित सिंह । Jul 9 2021 3:04PM

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य के नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने एससी एसटी वर्ग के साथ हो रही घटनाओं का मुद्दा उठाया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि ये बीजेपी और सिंधिया के बीच का मामला है, वह खुश रहे। इसके बाद कमलनाथ ने तंज भरे लहजे में कहा कि अब कैसे आगे चलती है गाड़ी वो देखा जाएगा। कमलनाथ ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने अब डाल दाढ़ी बढ़ा ली है अच्छे लग रहे हैं। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

दरअसल, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य के नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने एससी एसटी वर्ग के साथ हो रही घटनाओं का मुद्दा उठाया। दूसरी ओर कमलनाथ के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से भी उन पर पलटवार किया गया है। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दलाली की दुकान बंद करा दी, इसलिए कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है।उन्होंने उन मुद्दों पर कांग्रेस छोड़ी जिसके लिए किसी को भी कांग्रेस में नहीं रहना चाहिए। उपक्रम को बेचने का काम कांग्रेस सरकार में होता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़