कंगना को 19 अप्रैल को बठिंडा की अदालत में पेश होने का आदेश

Kangana Ranaut
कौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि अभिनेत्री ने एक ट्वीट में यह कहकर उनके खिलाफ ‘‘झूठे आरोप लगाए और गलत टिप्पणियां कीं’’कि वह वही ‘‘दादी’’ हैं, जो शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा थीं।

बठिंडा (पंजाब)|  बठिंडा की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मानहानि के एक मामले में 19 अप्रैल को पेश होने का बुधवार को आदेश दिया। यह मामला मोहिंदर कौर ने दर्ज कराया है, जिनकी गलत पहचान करते हुए अभिनेत्री ने उन्हें ट्विटर पर ‘‘शाहीन बाग दादी’’ कहा था।

कौर के वकील रघबीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि अदालत ने कंगना को 19 अप्रैल को पेश होने को कहा है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री के खिलाफ जनवरी, 2021 में मामला दर्ज किया गया था।

कौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि अभिनेत्री ने एक ट्वीट में यह कहकर उनके खिलाफ ‘‘झूठे आरोप लगाए और गलत टिप्पणियां कीं’’कि वह वही ‘‘दादी’’ हैं, जो शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा थीं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़