दिल्ली हिंसा पर बोले कपिल मिश्रा, मुझे मिल रही हैं हत्या की धमकियां

kapil-mishra-claims-he-got-threat-after-delhi-violence

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच अब हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं। आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले आमने-सामने आ गए, जिसके चलते इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। मौजपुर, जाफराबाद समेत कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुई।

नयी दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच अब हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं। आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले आमने-सामने आ गए, जिसके चलते इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। मौजपुर, जाफराबाद समेत कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुई। इस पूरे मामले को लेकर अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: गंभीर ने कहा- कपिल हो या कोई और, भड़काऊ भाषण पर हो कड़ी कार्रवाई

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर अपने आलोचकों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी मुझे गाली दे रहा हैं, बरखा, राजदीप, अभिसार, कापड़ी, जावेद अख्तर सब कपिल मिश्रा को गाली दे रहे हैं। मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं। मेरा गुनाह है कि मैंने आतंक की आंखों में आंख डालकर सच बोलने का साहस किया। आतंकियों से सुहानुभूति रखने वाले मुझसे नफरत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की

दरअसल, दिल्ली में भड़की हिंसा पर बॉलीवुड कलाकार का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कपिल मिश्रा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।

इसे भी देखें : Modi विरोधियों ने Trump के दौरे के दौरान Delhi में जानबूझकर भड़काई हिंसा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़