Karnataka Assembly Election 2023 । 40 'जातीय मतदान केंद्र' स्थापित करेगा निर्वाचन आयोग

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 30 2023 11:20AM
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जातीय मतदान केंद्र अलग नजर आएंगे। ये आदिवासियों से जुड़े लगेंगे, ताकि वे घर जैसा महसूस करें। यह पहल दिखाती है कि हम उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह पहल उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग वंचित जनजातीय समूहों के लिए 40 ‘‘जातीय मतदान केंद्र’’ स्थापित करेगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जातीय मतदान केंद्र अलग नजर आएंगे। ये आदिवासियों से जुड़े लगेंगे, ताकि वे घर जैसा महसूस करें। यह पहल दिखाती है कि हम उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह पहल उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।’’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और मतगणना 13 मई को की जाएगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़