‘धर्मस्थल’ मामले में एक ‘टूलकिट’ के प्रभाव में काम कर रही कर्नाटक सरकार : प्रह्लाद जोशी

Prahlad Joshi
ANI

धर्मस्थल मामले में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बिना दिमाग लगाए अनेक हिंदू तीर्थस्थलों के प्रति लोगों की श्रद्धा और भक्ति को कम करने के लिए एक टूलकिट के प्रभाव में काम किया है। यह पूरी तरह सुनियोजित है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पिछले दो दशकों में ‘धर्मस्थल’ में कई महिलाओं की हत्या, दुष्कर्म और उन्हें दफनाए जाने के आरोपों से संबंधित मामले में एक ‘टूलकिट’ के प्रभाव में काम किया है।

जोशी ने मामले में एक अदालत की निगरानी में जांच की मांग की। भाजपा के वरिष्ठ नेता जोशी ने कहा, ‘‘धर्मस्थल मामले में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बिना दिमाग लगाए अनेक हिंदू तीर्थस्थलों के प्रति लोगों की श्रद्धा और भक्ति को कम करने के लिए एक टूलकिट के प्रभाव में काम किया है। यह पूरी तरह सुनियोजित है।’’

विवाद तब शुरू हुआ जब एक शिकायतकर्ता, जिसकी बाद में पहचान सी एन चिन्नैया के रूप में हुई और जिसे झूठी गवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया, ने दावा किया कि पिछले दो दशकों में ‘धर्मस्थल’ में कई शवों को दफनाया गया जिनमें उन महिलाओं के शव भी थे जिनके शरीर पर यौन उत्पीड़न के निशान मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़