कर्नाटक: मुस्लिम छात्राओं के हिज़ाब पहनने पर हिंदू छात्रों ने जताया विरोध, भगवा रंग का स्कार्फ पहन क्लास में आए

muslim girls

चिकमगलूरू जिले के बालागाडी में स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज की ओर से शुरू में यह इजाजत दी गई थी कि छात्र भगवा स्कार्फ पहनकर आ सकते हैं। और लड़कियों को हिजाब पहनने को लेकर मनाही थी।

हमारे देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई का नारा  तो खूब दिया जाता है। लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने सियासी फायदे के लिए समाज में जहर घोलने से चूकती नहीं है। खैर खबर पर आते हैं, कर्नाटक का एक जिला है चिकमंगलूरु। यहां के कॉलेज में हिजाब को लेकर माहौल तपिश भरा है,और विवाद लगातार गहराता जा रहा है। कर्नाटक के को पास स्थित सरकारी कॉलेज में प्रबंधन के सामने अजीब से हालात उस समय पैदा हो गए जब यहां के छात्रों के एक समुह मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने का विरोध करने के लिए भगवा रंग का स्कार्फ पहन लिया, और पहनकर क्लास में आ गए।

 चिकमंगलूरू जिले के बालागाडी में स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज की ओर से शुरू में यह इजाजत दी गई थी कि छात्र भगवा स्कार्फ पहनकर आ सकते हैं। और लड़कियों को हिजाब पहनने को लेकर मनाही थी। लेकिन अब कॉलेज प्रबंधन की ओर से 10 जनवरी तक छात्रों को अपनी इच्छा से कुछ भी पहन के आने की इजाजत दे दी गई है।

 कॉलेज के प्रिंसिपल अनंतमूर्ति ने बताया कि, हम 10 जनवरी को पैरेंट्स टीचर मीटिंग कर रहे हैं, इस मीटिंग में जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। आगे इस मुद्दे पर जो भी फैसला होगा वह सभी स्टूडेंट्स को मानना होगा। उन्होंने कहा 3 साल पहले इसी तरह की एक बैठक में फैसला लिया गया था, और सभी अब तक उस फैसले का पालन कर रहे थे। कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 3 जनवरी सोमवार को कुछ छात्र भगवा स्कार्फ़ पहनकर क्लास में आए। उन्होंने कुछ छात्राओं के ड्रेस (हिज़ाब) को लेकर आपत्ति जताई।

 बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र विनय कोप्पा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम लड़कियां कॉलेज में हिजाब पहनकर आ रही हैं। छात्र ने कहा कि कॉलेज में पहले भी इस तरह का विवाद हुआ था और 3 साल पहले यह फैसला किया गया था कि कोई हिजाब पहनकर नहीं आएगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज आ रही हैं। इसीलिए हमने भी कल भगवा स्कार्फ पहनकर कॉलेज जाने का फैसला किया।

 छात्र ने यह भी कहा कि, उनके गुजारिश करने पर कॉलेज प्रशासन ने कई बार छात्राओं से अनुरोध किया कि वह हिजाब पहनकर ना आएं। लेकिन छात्राएं नहीं मानी। छात्र ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इस मुद्दे का कोई हल न निकाला गया तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज होगा। गौरतलब है कि कर्नाटक में बीते कुछ वक्त से हिंदू मुस्लिम को लेकर माहौल कुछ ज्यादा ही गर्म है। बोम्मई सरकार के धर्मांतरण विरोधी बिल के बाद से हालात और ज्यादा बिगड़ रहे हैं। ऐसी घटना कोई पहली बार कि नहीं जहां किसी गैर धर्म के लोगों पर इस तरह से हमला किया गया हो। यह घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़