Cauvery Authority के आदेश को चुनौती देने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा कर्नाटक

Cauvery Authority
प्रतिरूप फोटो
ANI

सिद्धरमैया ने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ताओं के साथ बैठक के बाद अपने आवास पर संवाददाताओं से बात की और यह जानकारी दी।

 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) और उच्चतम न्यायालय के समक्ष 30 सितंबर को पुनर्विचार याचिका दाखिल कर बताया जाएगा कि राज्य के पास पानी नहीं है और वह पानी नहीं छोड़ सकता।

कावेरी जल विनियमन समिति ने कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया है जिसका सीडब्ल्यूएमए ने आज समर्थन किया।

सिद्धरमैया ने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ताओं के साथ बैठक के बाद अपने आवास पर संवाददाताओं से बात की और यह जानकारी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़