काशी तमिल संगमम का समापन समारोह: योगी ने काशी को बताया भारत की आध्यात्मिक राजधानी, अमित शाह ने कही ये बात

Amit Shah Kashi Tamil Sangamam
ANI
अभिनय आकाश । Dec 16 2022 7:04PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पीएम मोदी के काशी तमिल संगमम् की कल्पना की पूर्णाहुति होने जा रही है। ये भारतीय संस्कृति के दो उटुंग शिखर तमिलनाडु की संस्कृति, दर्शन, भाषा, कला, ज्ञान और विश्व में जिसकी मान्यता है ऐसी काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन की शुरुआत है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में हिस्सा लिया। उ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि त्तर प्रदेश भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है और तमिलनाडु भी इन सभी समानताओं को लेकर कला, संस्कृति, ज्ञान की उस प्राचीनतम परंपराओं का नेतृत्व करता है। इन दोनों परंपराओं का काशी तमिल संगमम के माध्यम से अद्भुत संजोग एक नए संगम का निर्माण करता है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करता है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू हुआ भारत का सांस्कृतिक पुनर्जागरण : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पीएम मोदी के काशी तमिल संगमम् की कल्पना की पूर्णाहुति होने जा रही है। ये भारतीय संस्कृति के दो उटुंग शिखर तमिलनाडु की संस्कृति, दर्शन, भाषा, कला, ज्ञान और विश्व में जिसकी मान्यता है ऐसी काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन की शुरुआत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़