भारतीय होने के नाते कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखें: राम माधव

kashmir-is-ours-stop-looking-at-it-from-pakistans-prism-says-ram-madhav
[email protected] । Sep 2 2019 9:55AM

भाजपा नेता “नया भारत, नया कश्मीर” विषय पर रखे गए एक कार्यक्रम में बोल रहे रहे थे जिसका आयोजन पार्टी की एर्नाकुलम जिला समिति ने यहां किया था।

कोच्चि। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने रविवार को कहा कि कश्मीर के लोगों के साथ जुड़ना प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है क्योंकि करीब छह दशक तक उनके मन में अलगाववादी विचार भरे गए। यह स्पष्ट करते हुए कि पूरा कश्मीर भारत का है, उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हमारे पड़ोसी (पाकिस्तान) के कब्जे में है वह हमारा है लेकिन वह हम तक आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने मोदी के भाषण को ‘प्रेरणादायक’ कहा, कांग्रेस ने कहा, ‘दृढ़ निश्चय’ की कमी

भाजपा नेता “नया भारत, नया कश्मीर” विषय पर रखे गए एक कार्यक्रम में बोल रहे रहे थे जिसका आयोजन पार्टी की एर्नाकुलम जिला समिति ने यहां किया था। माधव ने कहा कि कश्मीर के लोगों से जुड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है क्योंकि वे एक ऐसे समाज में रहे हैं जिनके मन में पिछले 50-60 सालों में अलगाववादी विचार भरे गए। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।

PM मोदी ने की FIT इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, युवाओं के लिए कही बड़ी बातें:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़