Kashmiri युवती Irtiqa Bazaz की पेंटिंग्स जीत रहीं सबका दिल, 10 साल की उम्र से ही कला में थी रुचि

इर्तिका जब 10 वर्ष की थीं तबसे उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था। उनके काम को असल पहचान तब मिली जब दो साल पहले उन्होंने मुंबई में 1000 वूमेन ऑफ एशिया अवॉर्ड जीता। इसके बाद पिछले साल उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कश्मीर यंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा।
कश्मीर के युवाओं में कला कूट-कूट कर भरी हुई है। कोई शानदार पेंटिंग करता है, कोई हस्तकला में माहिर है, कोई बढ़िया शायर है, कोई गीत अच्छा लिखता है, कोई गाता अच्छा है, कोई संगीत अच्छा बनाता है तो कोई अपने अभिनय या नृत्य से सबका मन मोह लेता है। यही नहीं विज्ञान, चिकित्सा और खेल तथा व्यापार के क्षेत्रों में भी कश्मीरी युवा अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको मिलवाते हैं 24 वर्षीय चित्रकार इर्तिका बजाज से। इर्तिका जब 10 वर्ष की थीं तबसे उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था। उनके काम को असल पहचान तब मिली जब दो साल पहले उन्होंने मुंबई में 1000 वूमेन ऑफ एशिया अवॉर्ड जीता। इसके बाद पिछले साल उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कश्मीर यंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा।
प्रभासाक्षी से बातचीत में इर्तिका ने कहा कि "जब मैं बहुत छोटी थी, तब मैं अपने स्कूल की नोटबुक पर कॉमिक पुस्तकों तथा कार्टूनों की नकल करती थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, मुझे इस कला में रुचि पैदा हुई और मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया।" उन्होंने बताया कि मेरे दादाजी एक कला प्रेमी थे और मैंने बचपन में उनके साथ काफी समय बिताया था। यहीं से मुझमें कला के प्रति रुचि विकसित हुई।'' उन्होंने कहा कि मैंने इसमें अपना कॅरियर बनाने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: Kashmir Art Exhibition में कला, शिल्प और फोटोग्राफी का संगम देखकर कला प्रेमी हो रहे प्रभावित
इर्तिका ने कहा कि स्कूल के दिनों से ही कला उनका जुनून रही है। उन्होंने कहा कि मैं इंटर-स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेती थी और अक्सर प्रथम स्थान हासिल करती थी। उन्होंने कहा कि इससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने अपनी कला पर और अधिक काम करना शुरू कर दिया। वह कहती हैं कि मैंने इस क्षेत्र को चुना और मेरे माता-पिता ने मेरा समर्थन किया यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। हम आपको बता दें कि इर्तिका बजाज ने बहुत कम उम्र में ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
अन्य न्यूज़












