केसी वेणुगोपाल का दावा, बहुत जल्द गिर जाएगी फडणवीस सरकार

नयी दिल्ली। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को लेकर शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया कि गैरकानूनी ढंग से बनी सरकार बहुत जल्द गिर जाएगी। उन्होंने एक बयान में कहा, महाराष्ट्र में गैरकानूनी ढंग से बनी भाजपा सरकार को बहुत जल्द ही रुसवाई के साथ हटना पड़ेगा।
Our 44 MLAs are intact, Maharashtra Guv has bypassed all norms, says Cong leader KC Venugopal
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2019
Read @ANI story| https://t.co/Vml2ymLtT3 pic.twitter.com/ncQE64VvK6
वेणुगोपाल ने कहा, सुबह से चल रहे घटनाक्रम इसका संकेत देते हैं कि भाजपा को राजनीतिक खरीद-फरोख्त के लिए जल्द ही बड़ा झटका लगेगा। उन्होंने सत्ता की लालसा में जिस राजनीतिक अनैतिकता का परिचय दिया हैवो निंदनीय है। कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे और उन्हें पद से हटना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और राकांपा के विधायक एकजुट हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
अन्य न्यूज़