केजरीवाल ने EC पर पक्षपात करने का लगाया आरोप, बोले- मोदीजी की रैली के बाद प्रचार बंद क्यों?

kejriwal-allege-the-election-commission-over-modi-rally
[email protected] । May 17 2019 8:25AM

पंजाब के मोगा में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चुनाव आयोग के ‘रवैये’ की कड़ाई से निंदा करते हैं।

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग पर ‘पक्षपात’ का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि क्यों आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों खत्म होने के बाद चुनाव प्रचार रोकने का आदेश दिया। भारत के इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नौ क्षेत्रों में 19 मई को होने वाले चुनाव का प्रचार बृहस्पतिवार को 10 बजे के बाद रोकने के लिए संविधान के अनुच्छेद 324 को लागू किया। दरअसल चुनाव प्रचार तय समय सीमा से एक दिन पहले रोक दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल के लोग हिंसा और अराजकता फैलाने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब: केजरीवाल

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को हुई हिंसा के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया। पंजाब के मोगा में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह चुनाव आयोग के ‘रवैये’ की कड़ाई से निंदा करते हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि हम चुनाव आयोग के रवैये की कड़ाई से निंदा करते हैं। मोदीजी की रैली के बाद चुनाव प्रचार रोकने के आदेश क्यों दिए गए। हमने भारत के इतिहास में पक्षपात रवैया वाला चुनाव आयोग नहीं देखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़