केजरीवाल की लोगों से अपील, चुनावी राज्यों को वीडियो बनाकर बताएं दिल्ली के अच्छे काम

arvind kejriwal
अंकित सिंह । Jan 24 2022 12:42PM

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आप लोग वीडियो के अंत में लोगों से अपील करें की आम आदमी पार्टी को एक मौका दें और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करें। जिन 50 लोगों की वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल होगी मैं चुनाव के बाद उनके साथ डिनर करूंगा।

दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी हाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपना पूरा दमखम लगा रही है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में चुनाव लड़ने जा रही है। इसके लिए पार्टी की ओर से लगातार तैयारियां भी की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल की ओर से लोगों से यह अपील की गई है कि वीडियो बनाकर चुनावी राज्यों को बताएं कि दिल्ली में क्या अच्छे काम हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज से ‘एक मौका केजरीवाल को’ कैंपन शुरु कर रहे हैं। इसमें दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के लोगों को वीडियो बनाकर बताएं की दिल्ली में क्या अच्छे काम हुए हैं। वीडियो में जानता बताए कि दिल्ली सरकार के क्या काम अच्छे लगे और उससे कितना फायदा हुआ।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आप लोग वीडियो के अंत में लोगों  से अपील करें की आम आदमी पार्टी को एक मौका दें और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करें। जिन 50 लोगों की वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल होगी मैं चुनाव के बाद उनके साथ डिनर करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि पिछले 7 सालों में आप की सरकार ने ढेरों अच्छे काम किए हैं इसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए यूएन से और स्कूल देखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी आईं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में लोगों को फ्री बिजली भी मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का सनसनीखेज दावा, पंजाब चुनाव से पहले ED दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कर सकती है गिरफ्तार

केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में काम किया है और यही कारण है कि दिल्ली के लोगों ने हमें मौका भी दिया। दिल्ली में 49 दिन के काम को देखते हुए 2015 और फिर 2020 में आम आदमी पार्टी को जनता ने मौका दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किए उसको हमने पूरे किए हैं । उन्होंने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में भी ऐसे काम होने चाहिए, बाकी हिस्सों में भी बिजली, पानी मुफ्त होने चाहिए। स्कूल अच्छे होने चाहिए और यही कारण है कि आप बाकी राज्यों में भी आम आदमी पार्टी को मौका दें। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी कांटे की टक्कर दे रही है। जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के चुनाव में भी पार्टी की ओर से दमखम लगाया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़